ISRO ने हाल ही में ऐलान किया है कि 2026 तक India का पहला space station module तैयार कर लिया जाएगा। इसका नाम रखा गया है “Bharat Module” और ये Gaganyaan mission के बाद launch किया जाएगा। ISRO प्रमुख S. Somanath ने कहा कि “India अब space exploration के नए chapter में कदम रख चुका है।”
इस module में 2 astronauts दो हफ्ते तक रह सकेंगे और वहां research व experiments किए जाएंगे। ये NASA और Russia जैसे देशों के modules से अलग होगा क्योंकि इसका architecture Indian climatic और safety conditions को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।